लेखपाल कोरोना संक्रमित, तहसील 24 घंटे के लिए बंद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे है। कोटद्वार तहसील में कार्यरत एक लेखपाल कोरोना संक्रमित पाया गया है। तहसील प्रशासन ने एतिहातन तहसील को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है। जिस कारण गुरूवार को तहसील में काम-काज कराने के लिए आये लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
गुरूवार को तहसील में कार्यरत एक लेखपाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। लेखपाल के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गुरुवार को तहसील भवन और कमरो को सेनेटाइज भी कराया गया। प्रशासन ने एतिहातन तहसील परिसर को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है। जिस कारण गुरूवार को तहसील में काम कराने आये लोग को इधर-उधर चक्कर लगाते हुए दिखाई दिये। वह कभी मुख्य द्वार तो कभी पीछे वाले गेट की ओर जा रहे थे, लेकिन तहसील नहीं खुलने की संभावना न देख वह वापस घर लौट गये। कुछ दिन पूर्व कोटद्वार तहसील की उपजिलाधिकारी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कुलवीर कोठियाल ने बताया कि कोटद्वार तहसील में कार्यरत एक लेखपाल बुधवार देर सांय को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिस कारण सैनिटाइजर करवाने हेतु तहसील को फिलहाल 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।