गर्मी बढ़ते ही आसमान छूने लगे नींबू के दाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भीषण गर्मी के बीच नीबू के दामों ने आसमान छूना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पूर्व 100 से 120 रुपये किलो बिकने वाला नींबू अब 200 रुपये पहुंच गया है। नींबू के दाम बढ़ने का असर शिकंजी के दामों पर भी पड़ने लगा है। कई विक्रेताओं ने शिकंजी के दामों में पांच रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है।
गर्मी के मौसम में नींबू भी अपने गर्म तेवर दिखाने लगा है। दरअसल, गर्मी के दिनों में शरीर में इम्यूनिटी बरकरार रखने के लिए अधिकांश लोग सादे पानी, जूस शर्तत आदे में नींबू का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि गर्मी के मौसम में नींबू की मांग बढ़ जाती है। गत वर्ष भी नींबू ने महंगाई के रिकार्ड तोड़ दिए थे। इस वर्ष भी नींबू के दाम धीरे-धीरे आसमान छूते नजर आ रहे हैं। एक सप्ताह पहले तक सौ से 120 रूपए प्रति किलोग्राम बिकने वाला नींबू अब दो सौ रूपए प्रति किग्रा पहुंच गया है। नींबू के भाव बढ़ने से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नींबू-सोडा शिकंजी के ठेले भी कम ही दिखाई दे रहे हैं। गन्ने के रस में जायका बनाए रखने के लिए भी अब विक्रेता नींबू से परहेज करने लगे हैं। शिकंजी विक्रेता मोहन सिंह ने बताया कि नींबू के कारण शिकंजी के दाम भी बढ़ाने पड़ रहे हैं। पूर्व में शिकंजी 20 रुपये की थी लेकिन, अब 25 की हो गई है। गृहिणी सविता ने बताया कि नींबू के दाम 200 रुपये प्रति किलो होने की वजह से वह किचन से बाहर हो गया है। लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। वहीं संतोषी ने बताया कि गर्मी के दिनों में नींबू पानी का प्रयोग बढ़ जाता है, लेकिन रेट ज्यादा होने की वजह से परेशानी हो रही है।