सांसद व विधायकों की तरह कर्मचारियों को भी मिले पुरानी पेंशन का लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने सांसद व विधायकों की तरह सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की है। कहा कि कर्मचारियों के हित को देखते हुए सरकार को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। मोर्चा ने जल्द पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
सोमवार को राजकीय बेस चिकित्सालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनकी पेंशन करीब तीन से चार हजार रूपए बन रही है। नई पेंशन योजना किसी भी तरह से कर्मचारियों के हित में नहीं है। इतनी कम पेंशन में सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कहा कि वर्तमान में कई राज्यों में सरकार ने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा कर दी है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार को भी इस पर गंभीरता से ध्यान देना होगा। वक्ताओं ने कहा कि विधायकों व सांसदों को एक दिन के कार्यकाल पर पेंशन मिल रही है। लेकिन, कर्मचारियों को वर्षों सेवाएं देने के बाद भी पुरानी पेंशन योजना से वंचित किया जा रहा है। बैठक में मार्च माह में राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में कार्यरत आवश्यक सेवाओं के सभी चिकित्सक व पैरामेडिकल संवर्ग कर्मियों की इकाई गठन का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर उत्तराखंड मेडिकल एंड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जनपद सचिव गणेश गौड़, मीडिया प्रभारी हेमेंत रावत, सुंदर सिंह नेगी, गौरव कुमार, नर सिंह यादव, संजय उनियाल, संतोषी देवी आदि मौजूद रहे।