कोटद्वार-पौड़ी

18 को बूथ पर पिलाई जायेगी पल्स पोलियों की खुराक, 19 से चलेगा डोर-टू-डोर अभियान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से अगामी 18 सितम्बर को पल्स पोलियो अभियान की बूथ एक्टिविटी एवं 19 से 24 सितम्बर 2022 तक डोर-टू-डोर अभियान की तैयारियों की विभिन्न क्षेत्रवार प्रभारी चिकित्साधिकारियों से जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने विभिन्न चौक पोस्ट, बस अड्डों, लोगों के ठहरने की जगहों के लिए विशेष मोबाइल टीमें तैनात करने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये। साथ ही पुलिस, परिवहन, पंचायतीराज, बाल विकास, विद्युत आदि विभागों को भी अभियान को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार पल्स पोलियो अभियान और मिजल्स- रूबेला अभियान की जनपदीय टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने 18 सितम्बर को बूथ डे एक्टिविटी पर अधिकाधिक बच्चों का प्रतिभाग करवाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने को कहा। साथ ही डोर-टू-डोर हाउस एक्टिविटी के दौरान ऐसे क्षेत्रों जहां पर पूर्व के अनुभव के आधार पर टीकाकरण में बच्चों के छूटने की संभावना रहती है, पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने फ्लोटिंग पॉपुलेशन (घुमंतू जनसंख्या), विभिन्न निर्माण कार्य में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों, दूरस्थ क्षेत्रों जहां जनसंख्या न्यूनतम तथा बिखरी हुई है तथा पूर्व के टीकरण में कम प्रतिशतता वाले क्षेत्रों को विशेष फोकस करते हुए शत-प्रतिशत कवर करने के लिए विशेष माइक्रो प्लान तैयार करने तथा उसका बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिये, ताकि एक भी बच्चा पोलियो तथा मिजल्स- रूबेला की वैक्सीन से वंचित न रहे। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए परिवहन विभाग को स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकतानुसार वाहन उपलब्ध कराने, विद्युत विभाग को नियमित विद्युत आपूर्ति बनाये रखने, पुलिस विभाग को चलते -फिरते भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वैक्सीनेशन टीम को सहयोग प्रदान करने तथा पचायतीराज को ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार- प्रसार के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, डब्ल्यूएचओ से डॉ. अजीत गुप्ता व डॉ. नसीम अहमद सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!