लोनिवि पर लगाया अनियमितता का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उतराखंड आंदोलनकारी राष्ट्रीय मोर्चा ने लोक निर्माण विभाग शाखा दुगड्डा पर नगर क्षेत्र हुए निर्माण कार्यों पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में किये गये सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है। आलम यह है कि साइन बोर्ड से राजनीतिक पार्टी का प्रचार किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजाराम अण्थ्वाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में मोटर मार्गों का निर्माण, सुदृढ़ीकरण में गुणवत्ता में लापरवाही बरती जा रही है। लोक निर्माण विभाग शाखा दुगड्डा द्वारा नगर क्षेत्र में कई मोटर मार्गों का निर्माण करवाया गया है, जिसके लिए विभाग द्वारा साइन बोर्ड भी लगवाया गया है, लेकिन कई साइन बोर्ड में जरूरी चीजें जैसे सड़क की लंबाई-चौडाई, निधि का नाम, कुल लागत धनराशि का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। जिससे प्रतीत होता है कि निर्माण कार्यों में कुछ अनियमिताएं रही होंगी, इसलिए विभाग द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियों को साईन बोर्ड में नहीं लिखा गया है। जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग शाखा दुगड्डा द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच जिलाधिकारी पौड़ी एवं सीडीओ पौड़ी से करवाकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ0 शक्तिशैल कपरवाण, राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय ध्यानी, कोमल सजवाण, राजाराम अण्थ्वाल आदि शामिल रहे।