कोटद्वार-पौड़ी

पदोन्नत पाए शिक्षकों की पदस्थापना की जाय

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ ने विभाग द्वारा एलटी शिक्षकों का प्रवक्ता कैडर में प्रमोशन किये जाने के चार माह बाद भी पदस्थापना नहीं किए जाने से रोष जताया है। संघ ने पदोन्नत पाए शिक्षकों की जल्द से जल्द पदस्थापना करने की मांग की है।
प्रेस को जारी बयान में संघ के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत और महामंत्री मनमोहन चौहान ने कहा है कि लंबे समय बाद विभाग द्वारा 1300 एलटी शिक्षकों को इस वर्ष मई माह में प्रवक्ता कैडर में प्रमोशन दिया गया, लेकिन उनमें से 800 शिक्षकों की अभी तक पदस्थापना नहीं की गई है। 1300 में से 500 शिक्षकों को पूर्व में तदर्थ पदोन्नति देकर सभी शिक्षक प्रवक्ता वेतनमान प्राप्त कर रहे है, लेकिन आठ सौ शिक्षक ऐसे है जिन्हें मौलिक पदोन्नति तो दी गई है, लेकिन चार माह का समय व्यतीत होने के बाद भी पदस्थापना नहीं की गई है। ये सभी शिक्षक वर्तमान में भी एलटी पदों पर ही काम कर रहे हैं। इनमें अधिकांश शिक्षक ऐसे हैं, जिनको एलटी पद पर 22 वर्ष पूरे होने को हैं। प्रोन्नत वेतमान से वंचित होने के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही पदास्थापना न होने पर उन्हें प्रवक्ता वेतनक्रम का लाभ नहीं मिल पा है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके पदोन्नत पाए शिक्षकों की पदास्थापना की जाए, ताकि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण का लाभ पहुंचा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!