कोटद्वार-पौड़ी

लुधियाना में उत्तराखण्ड मूल की सोलह महिलाएं सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
उत्तराखण्ड के पावन पर्व फूलदेई पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय उत्तराखण्ड सभा के तत्वावधान में गुरुनानक भवन ऑडिटोरियम लुधियाना में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली 16 महिलाओं को सम्मानित किया गया। सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश खुल्बे, महासचिव संजीव नेगी का कहना है कि संस्था निश्छल व नि:स्वार्थ भाव से अपने दायित्वों के प्रति कटिबद्ध है। प्रवास में रह रहे उत्तराखंडियों को एकजुट कर क्षेत्र को किस प्रकार से लाभ दिलाया जा सके व शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित स्थानीय लोगों की सेवाओं के लिए कार्य करने पर संस्था विचार कर रही है। 
क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता ध्यानी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सिनेमा जगत में गढ़वाल को खास पहचान दिलाने वाली यमकेश्वर ब्लॉक की श्रीमती लक्ष्मी रावत, अल्मोड़ा से पटियाला ब्याही गई व चार बार की पंचायत प्रतिनिधि श्रीमती कमला गोस्वामी, लुधियाना में शिक्षा जगत में गरीब असहायों को शिक्षण देने वाली श्रीमती अंजू शर्मा, पौड़ी रिखणीखाल ब्लाक की समस्याओं के निराकरण, जनसमस्याओं को प्रतिबद्ध, समाज सेवा क्षेत्र के प्रति संवेदनशील क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया श्रीमती विनीता ध्यानी, जयहरीखाल से पंजाब रहने वाली श्रीमती कांता नेगी, पर्यावरण संरक्षण, योग समाजसेवा हेतु वडोदरा गुजरात से श्रीमती जागृति काला, राष्ट्रीय बॉक्सिंग में देहरादून से प्रसिद्ध नाम कुमारी निवेदिता कुकरेती, दिल्ली से राज्यसभा में कार्यरत कवयित्री श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, बलि प्रथा, गौरक्षा, जनांदोलनों की पर्याय, चिपको आन्दोलनकारी, बीज बचाओ आंदोलन् की प्रणेता श्रीमती सुदेशा बिष्ट, विलुप्त हो रही ऐपणकला के संरक्षण को कटिबद्ध कुमारी मीनाक्षी खाती, गढ़वाली रंगमंच की कलाकार हिन्दी, गढ़वाली फिल्म, नाटककार, निर्देशक श्रीमती सुशीला रावत, कृषि प्रोद्योगिकी, स्वरोजगार बढ़ावा हेतु यमकेश्वर की कुमारी नम्रता कण्डवाल, विकलांगता को मात देकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर खाद्य प्रोद्योगिकी, सेबोत्पादन् हेतु गढ़वाल मूल व हिमांचल रहने वाली कुमारी वसुधा रावत, अगस्त्यमुनि से गायिकी में संस्कृति को सराबोर करने वाली श्रीमती हेमा नेगी करासी, पहाड़ी मशरूम “च्यूं” के उत्पादन, स्वरोजगार, पलायन रोकने को श्रीमती सोनी बिष्ट सतपुली, चमोली की श्रीमती कौशल्या जोशी को दिव्यांग बच्चों के संरक्षण व शिक्षण के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र रावत, राखी धनाई, संजीव नेगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!