उत्तराखंड

मां नैना देवी व्यापार मण्डल ने प्रशासन के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। मां नैना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने नव वर्ष के मौके पर प्रशासन और पुलिस के इंतजाम और रूट प्लान के विरोध में बाहों में काला फीता बांधकर पंत पार्क में प्रदर्शन किया। इससे पहले संगठन के अध्यक्ष पुनीत टंडन के गोलघर प्रतिष्ठान में समीक्षा बैठक की जिसमें 30 दिसंबर से एक जनवरी तक के लिए निर्धारित की गई यातायात व्यवस्था का विरोध किया। इस व्यवस्था के तहत नैनीताल में 70 फीसदी पार्किंग फुल होने पर वाहनों को शहर से बाहर रोकने का निर्णय लिया गया है। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि नैनीताल में हम एक तरफ पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने और मल्टी लेवल पार्किंग व्यवस्था शुरू करने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ 30 प्रतिशत पार्किंग को खाली रखने की बात करते हैं। कहा कि यह प्रशासन और पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था की अधूरी तैयारी को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष इसी तरह 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक वाहनों को रोक दिया गया था जिससे पर्यटन व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ था। आने वाले तीन माह स्कूल की टुट्टियां रहती हैं। सर्दी के मौसम से पहले व्यापारी वर्ग के लिए यह आखघ्रिी 3-4 दिन का व्यवसाय होता है। इसके बाद तीन माह मंदी का समय रहता है। व्यापार मंडल ने शत-प्रतिशत पार्किंग फुल होने पर ही वाहनों को रोकने का निर्णय लेने की मांग की। बैठक में व्यापारियों ने तय किया कि इस संबंध में अगली समीक्षा बैठक 4 जनवरी को होगी। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान अध्यक्ष पुनीत टंडन, उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल, सचिव शिव शंकर मजूमदार, कोषाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह, गिरीश कांडपाल, पवन टंडन, देव कंसल, मनोज जोशी, अमित गुप्ता, विकास जयसवाल, जीत सिंह आनंद, विजय वर्मा, विश्वदीप टंडन, विनोद, अबरार, गगन, जतिन जेठी, सुमित जेठी, नर्देव शर्मा, फिरोज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!