माधो सिंह भंडारी गीत नाटिका का मंचन किया
नई टिहरी। जन जागृति लोक संरक्षण समिति की ओर से घनसाली में आयोजित वसंत पंचमी कौथिग में दूसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशाल नैथानी द्वारा रचित वीर भड़ माधो सिंह भंडारी पर आधारीत गीत नाटिका का सुंदर मंचन किया। घनसाली में आयोजित वसंत पंचमी कौथिग के दूसरे दिन मुख्य अतिथि तौर पर पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि घनसाली में ऐसे कौथिग मेलों से पौराणिक विरासत को संजोने का प्रयास किया जाता है। कहा कि पहाड़ में माधो सिंह भंडारी जैसे कई वीरों की सच्ची गाथाऐं है,जिन्होंने समाज हित में अपनी वीर गाथाओं के माध्यम से अमिट छाप छोड़ी है। नाटिका के मंचन की प्रस्तुति में श्रीनगर के पास मलेथा की 82 एकड़ भूमि को सिंचित करने के लिये दुगड्डा डांगचौरा से सुरंग निर्माण कर माधो सिंह ने अपने पुत्र गजे सिंह का बलिदान देकर मलेथा की भूमि को सिंचित किया था। उन्होंने गीत नाटिका के प्रस्तुति देने वालों कलाकारों का अभिवादन किया। कहा कि समिति द्वारा आयोजित कौथिग को बढ़ावा देने के लिये वह हर सम्भव मदद करेंगी। उन्होंने व्यापार मंडल के लिये अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा भी की। कार्यक्रम अध्यक्ष व राज्य मंत्री अब्बल सिंह बिष्ट ने कहा कि पहाड़ों में विलुप्त हो रही संस्ति को संजोने का समिति द्वारा यह सुंदर प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पूर्व ब्लक प्रमुख विजय गुनसोला,जिपंस सुनीता भुजवाण,नरेंद्र रावत, ड़ श्याम विजय, गोविंद सिंह राणा,सूरत सिंह, मुकेश नैथानी, दिनेश भजनियाल, समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवाण, सरंक्षक सुंदर सिंह कठैत, मोहन लाल डंगवाल, खुशी राम नटियाल,विजय कुमाई, कमान सिंह,मुरारी लाल गैरोला,सतीश सेमवाल,साक्षी बडोनी आदि लोग मौजूद थे।