बिग ब्रेकिंग

महाराष्ट्र के अमरावती में फिर लकडाउन की घोषणा, यवतमाल में भी लगाई गईं पाबंदियां

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

मुंबई,एजेंसी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के अमरावती में एक बार फिर लकडाउन की घोषणा कर दी गई है। अमरावती के डीएम सैलेश नवल ने गुरुवार शाम इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लकडाउन रहेगा। वहीं यवतमाल में लकडाउन तो नहीं लगाया गया है, लेकिन कई पाबंदियां जरूर लग गई हैं।
यवतमाल जिले में 28 फरवरी तक स्कूल-कलेज बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, फंक्शन हल और शादी समारोह में क्षमता के 50 फीसदी तक ही लोग एकत्रित हो सकते हैं। इसके अलावा अन्य जगहों पर 5 या इससे अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं। यवतमाल के जिला कलेक्टर एमडी सिंह ने कहा कि यवतमाल में करोना के बढ़ते केसों की वजह से पाबंदियां लगाई जा रही हैं। यह लकडाउन नहीं है।
हाल के दिनों में फिर से महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्घि देखी जा रही है। राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 4,787 नए मामले आए जो 2021 में राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। जिलों में बुधवार को सबसे ज्यादा 230 नए मामले अमरावती में आए। यहां मंगलवार को 82 मामले आए थे। एक अधिकारी ने बताया कि अकोला नगर निगम में बुधवार को 105 और मंगलवार को 67 नए मामले आए।
मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस मुद्दे पर गुरुवार सुबह बैठक की थी। अजित पवार ने दोपहर में मीडिया से कहा था, श्श्मुख्यमंत्री ने अमरावती, यवतमाल और अकोला जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है और कोरोना संक्रमण को लेकर वहां के हालातों का जायजा लिया है। जल्द ही उचित फैसला लिया जाएगा।श्श् इसके बाद मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने दोपहर में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ आपात बैठक की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!