महिला कांग्रेस ने की यौन शोषण के आरोपी सांसद पर कार्रवाई की मांग
नई टिहरी। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ यदि सरकार ने 5 दिनों के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की, तो महिला कांग्रेस पीएम और सीएम आवास घेराव का घेराव करेगी। जिला कांग्रेस कार्यालय महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देकर महिलाओं को बरगलाने का काम कर ही रही है। कहा कि बेटियों को लेकर भाजपा सरकार की कलई दिल्ली में महिला पहलवानों के आंदोलन से खुलकर सामने आ गई है। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण को बचाने के लिए कानून को मजाक बनाकर रख दिया गया है। पोक्सो जैसी धाराओं में निरुद्घ सांसद के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसी तरह से उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार महिलाओं को लेकर संवेदनहीन है। महिलाओं का उपयोग मात्र वोट बैंक के लिए करती है। महिलाओं के शोषण से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। इस मौके पर कांग्रेस बुद्घिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल, अनिता रावत, अनिता शाह, पवना देवी, कविता भट्ट, मीनाक्षी आदि शामिल रहे।