मजदूरों के साथ मनाई दीपावली

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डंडरियाल विकास एवं सामाजिक कल्याण समिति ने नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सिम्बलचौड़ में सुखरौ नदी किनारे बसे झुग्गी झोपड़ियों में निवासरत मजदूरों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। मजदूरों को खील, बताशे, मिठाई, फल व मोमबत्ती वितरित की गई। जबकि 15 नवम्बर को काशीरामपुर तल्ला स्थित निर्मल माता कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को दोपहर का भोजन कराया गया। साथ ही उन्हें मिठाई व अन्य मदद हेतु नगद धनराशि दी गई।
समिति के अध्यक्ष गोविन्द डंडरियाल ने बताया कि कुष्ठ आश्रम के एक बच्चे का शिक्षा का व्यय भार समिति द्वारा उठाने का निर्णय लिया गया है। समिति इन लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इस मौके पर समिति के सचिव सुशील डंडरियाल, कानूनी सलाहकार रोहित डंडरियाल, दिनेश डंडरियाल, सुदेश डंडरियाल, निशान्त डंडरियाल, संतोष डंडरियाल, सुरेशचन्द्र डंडरियाल, अनिल डंडरियाल, प्रकाश चन्द्र डंडरियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *