माला ने अधोईवाला में किया जनसंपर्क
देहरादून। टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने बुधवार को दून के विभिन्न हिस्सों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क अभियान की शुरुआत शहीद राजेश रावत शहीद स्मारक अधोईवाला से हुई। राजेश रावत कलोनी में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रत्याशी ने कहा कि भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए पुन: मोदी सरकार को चुनना होगा। मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को जेल पहुंचाने की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने इस दशक को उत्तराखंड का दशक कहा है। यह तभी साकार होगा, जब पुन: डबल इंजन की सरकार अस्तित्व में आएगी। उन्होंने राजपुर रोड विधानसभा के तहत कई इलाकों में प्रबुद्घ जनों से जन संवाद भी किया। कार्यक्रम में राजपुर रोड विधायक खजानदास, महानगर अध्यक्ष सिद्घार्थ अग्रवाल, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, दर्जाधारी मधु भट्ट, उमा नरेश तिवारी, अनिल रस्तोगी, संजय खंडूड़ी, मंडल अध्यक्ष राहुल लारा, जयपाल बाल्मीकि, सोनी रावत, अनूप रावत, अवधेश तिवारी, पारस गोयल, यासमीन आलम खान, सुनील कुमार, बलविंदर सिंह, विनोद महार, हिमांशु कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।