क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव बनें मनोज
श्रीनगर गढ़वाल : क्रिकेट एसोसिएशन आफ पौड़ी की बैठक आहुत की गई। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से मनोज नौटियाल को क्रिकेट एसोसिएशन आफ पौड़ी का सचिव नियुक्त किया गया है। जबिक सुशील चंद्र को सयन्वयक और रमेश सिंह रावत तथा ललित मोहन बिष्ट को एसोसिएशन का सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि फरवरी और मार्च में सीनियर डिस्ट्रिक्ट लीग के आयोजन पर विचार विमर्श किया जायेगा। (एजेंसी)