जोशीमठ में आज 10 बजे शुरू होगी मैराथन
चमोली। सुरक्षित जोशीमठ का संदेश देने के लिए जोशीले जोशीमठ की थीम के साथ 8 व 9 अप्रैल को औली जोशीमठ में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन स्कीइंग एण्ड माउन्टेनिरिंग संस्था एवं स्काई रनिंग एसोसिएशन संस्था के संयुक्त तत्वापधान में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। आयोजन समिति के अजय भट्ट एवं राकेश रंजन भिलंगवाल ने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं व पहली बार इतने बड़े स्तर में मैराथन की दो प्रतियोगिताएं- स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रनिंग एक साथ उच्च हिमालयी क्षेत्र में आयोजित होने जा रही। अभी तक 250 से अधिक खिलाडियों अपना पंजीकरण करवा चुके है। आयोजक समिति के अजय भट्ट ने बताया कि मैराथन में उत्तराखंड के अतिरिक्त यूपी, दिल्ली, उड़ीसा, हिमाचल, बिहार, नेपाल के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। मैराथन रेस हनुमानचट्टी से शुरू होकर जोशीमठ नगर, सुनील गांव होते हुए औली पहुंचेगी और खिलाड़ी 48 किमी की दूरी तय करेंगे। पांच विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्त भी किया जायेगा।
नपा ने चलाया सफाई अभियान-
मैराथन को लेकर नपा जोशीमठ के सफाई कर्मियों की विविध टीमों ने लामबगड़ से औली तक की 48 किमी सड़क में सफाई अभियान चलाया। नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने कहा कि मैराथन के दौरान सड़क मार्ग पत्थर कंकड़ वहीन रहे इसे लेकर पालिका के सफाई कर्मियों ने पूरे सड़क मार्ग को साफ किया है ,कहा कि बाहर से आने वाले मैराथन खिलाड़ी एक अच्छी अनुभुती लेकर अंतिम पालिका से जांयें यह उनका प्रयास है।