सामूहिक विवाह 19 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत विकास परिषद की ओर से 19 नवंबर को कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया जाएगा। इसके लिए सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक कैलाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि सामूहिक सरल कन्या विवाह तड़ियाल चौक स्थिति एक माल में स्थित वैंकट काल में होगा। जिसमें छ: कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा। बताया कि परिषद् की ओर से सभी वर वधू को सभी जीवनो पयोगी वस्तुए भेंट की जायेगी। विवाह का खर्चा परिषद् स्वयं वहन करेगा। समारोह को संचालित करने हेतु कैलाश चन्द्र अग्रवाल को संयोजक व राजेंद्र जखमोला को सह संयोजक बनाया गया। अध्यक्ष सेवकराम मानुजा ने कहा कि सामूहिक कन्या विवाह सृष्टि के संवर्धन में महादान है।