जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : आरओ बद्रीनाथ राजकुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर 27 जून को प्रेक्षक की अध्यक्षता में बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों के साथ बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को 27 जून को प्रात: 11 बजे जिला कार्यालय सभागार में स्वयं या अपने मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित होने को कहा है।