एसडीएम को ज्ञापन सौंप कोसी नदी में षि भूमि के पट्टों पर लगाया अवैध खनन का आरोप
काशीपुर। मंगलवार को सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला श्याम नगर निवासी व्यक्ति ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कुछ लोगों पर षि भूमि के लिए दिए गए सरकारी पट्टों से अवैध खनन करने का आरोप लगाया है। इस व्यक्ति ने एसडीएम से अवैध खनन को रुकवाने की मांग की है। वहीं कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की भी प्रशासन को चेतावनी दी है।सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला श्याम नगर निवासी यशपाल सिंह ने मंगलवार को बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन देकर बताया कि उसकी कोसी नदी के पास वर्ग 4 की भूमि स्थित है। वहीं उसकी भूमि के पास कुछ लोगों को खेती के लिए सरकारी पट्टे आवंटित किए गए थे, लेकिन उक्त लोगों ने सरकारी पत्तों से अवैध खनन कराया जा रहा है। यशपाल सिंह ने बताया कि उसने पूर्व में कुमाऊं कमिश्नर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तो 24 दिसंबर को वह एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। वहीं एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने बताया कि मामले में जांच के लिए राजस्व उप निरीक्षक को निर्देश दिए हैं और सरकारी भूमि पर यदि खनन कार्य किया गया है तो इसकी पैमाइश कराई जाएगी। उक्त लोगों पर चालानी कार्रवाई के साथ पट्टों को निरस्त करने का काम भी किया जाएगा।