सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सौंपा विधायक को ज्ञापन
चम्पावत। टनकपुर में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विधायक से इस मामले में गंभीरता से विचार करने की मांग की है। कहा कि कोरोनाकाल में मुफ्त राशन वितरण का अब तक भाड़ा नहीं मिल पाया है। विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए सभासद पति और सस्ता गल्ला विक्रेता वकील अंसारी ने बताया कि मिट्टी के तेल की आपूर्ति कई सालों से बंद पड़ी है। सीमित मात्रा में उपभोक्ताओं को मिट्टी का तेल दिया जाए। चर्चित शर्मा ने विधायक से कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन तरीके से राशन वितरण का ब्यौरा रखा जाता है, लेकिन इंटरनेट के लिए सरकार की ओर से उन्हें कोई भत्ता नहीं दिया जाता। साथ ही उन्होंने राशन डीलरों को रोजगार सुरक्षा प्रदान करने की मांग उठाई। सस्ता गल्ला विक्रेताओं का कहना है कि पूर्व में इस संबंध में कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन शासन निर्णय लेने में हिचक रहा है। विधायक ने उनकी मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।