मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
श्रीनगर गढ़वाल : सरस्वती शिशु मंदिर मढ़ी कॉलोनी चौरास का वार्षिक परीक्षाफल घोषित हो गया है। बालक वर्ग में अर्णव शर्मा ने 96.55 प्रतिशत अंक और शिशु वर्ग में आरुषि सेमवाल ने 98.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं सम्पूर्ण सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थिति का रिकार्ड मानव और प्राची के नाम रहा। कक्षा पांच में प्राची प्रथम, कक्षा चार में नवल राणा प्रथम रहे। विद्यालय में वर्षभर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम रहने वाले छात्रों को भी विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक देवानंद बहुगुणा और समाजसेवी नरेंद्र भंडारी ने विद्या भारती योजना की जानकारी छात्रों के परिजनों को दी। इस मौके पर बेदकिशोर रयाल, जीतपाल नेगी, धर्मेंद्र सिंह, संजय गैरोला, प्रियंका गुसाईं आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)