उत्तराखंड

मंत्री बहुगुणा ने थारू विकास भवन का किया शिलान्यास

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को ग्राम पंचायत सिसौना में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले थारू विकास भवन का शिलान्यास किया। भूमि पूजन के बाद उन्होंने थारू समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए चुनाव में किए गए सभी वायदों को पूरा करने का भरोसा दिया।
कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि एक वर्ष में करीब 60 करोड़ के विकास कार्य सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं। करीब 100 करोड़ की योजनाएं पाइप लाइन में है। उन्होंने कहा कि खटीमा, नानकमत्ता में थारू विकास भवन बने हैं। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से सितारगंज में भी थारू विकास भवन निर्माण का अनुरोध किया। सीएम ने डेढ़ करोड़ की मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि नए से नए प्रोजेक्ट को यहां लगाने का लक्ष्य है। पर्वतीय विकास भवन के लिए भी 68 लाख, एससी समुदाय के लिए डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव पास हो चुका हे। जल्द ही अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भी विकास भवन का निर्माण कराया जाएगा। मंत्री ने विधायक निधि से शहर के एमपी चौक पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति को बदलकर 15 लाख की लागत से महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति लगाने की घोषणा की।
वहीं ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह की ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर मकान बनाकर रहने वाले परिवारों को भूमि पर अधिकार की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने भूमिधरी अधिकार दिलाने के लिए डीएम से वार्ता करने का आश्वासन दिया। इस दौरान बारह राणा स्मारक समिति के अध्यक्ष श्रीपाल राणा, मंडी चेयरमैन अमरजीत कटवाल, उपकार सिंह बल, जया जोशी, मुकेश सनवाल, कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आदेश ठाकुर, रूप सिंह, जिला पंचायत सदस्य उदय सिंह राणा, जया जोशी, सिसौना व्यापार मंडल अध्यक्ष मलकीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, कुंवर सिंह राणा, सुमन राणा, भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री नंद गोपाल राणा, श्रीमंति देवी, विजय यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!