मिस लैंसडौन के फाइनल में पहुंची सात प्रतिभागी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अभ्युदय कल्चरल सोसाइटी लैंसडौन की ओर से आयोजित मिस लैंसडौन फाइलन प्रतियोगिता के लिए सात प्रतिभागियों का चयन हुआ है। सोमीफाइनल राउंड में 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।
लैंसडौन में आयोजित सेमीफाइनल राउंड का शुभारंभ उषा नैथानी, अनिता राणा, दीपिका नेगी, रमा बिष्ट व संस्था की अध्यक्षा भावना वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उत्तराखंडी परिधान थीम पर आधारित सेमीफाइनल राउंड के बीच 15 प्रतिभागियों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। प्रतियोगिता में खुशी गरिया, शालिनी रावत, आकांशा रावत, आरती रावत, दीपल रौतेला, सौम्या रावत व फ़ैज़ा सिद्दकी ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई। फाइनल राउंड आठ जनवरी को होगा, जिसका थी भारतीय परिधान है। संस्था की अध्यक्षा भावना वर्मा ने बताया कि फाइनल राउंड के लिए चयनित सभी बालिकाएं उत्साहित है। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव प्रशांत थापा ने किया। इस मौके पर बबिता नेगी, नीलू शाह, लक्ष्मी थापा, विपना जोशी आदि मौजूद रहे।