विधायक बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित, एसटीएच में भर्ती

Spread the love

हल्द्वानी । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें डा़ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
ऊंचापुल निवासी 72 वर्षीय बंशीधर भगत को 27 जुलाई की रात सर्दी- जुकाम व बुखार की समस्या होने लगी। गुरुवार की सुबह ही डा़ सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में जांच के लिए पहुंच गए। उनमें कोविड की तरह के लक्षण थे। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
एंटीजेन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मेडिसिन विभाग के एसोसएिट प्रोफेसर डा़ परमजीत सिंह ने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। आरटीपीसीआर की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। बुखार के लिए दवाइयां दी गई हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। जिले में बुधवार को 219 लोगों की जांच रिपोर्ट जारी हुई। इसमें से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एसटीएच में एक कोरोना संक्रमित मरीज की हालत गंभीर है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा़ अजय शर्मा ने बताया कि 28 जुलाई को हल्द्वानी, लालकुआं व रामनगर के 41 विद्यालयों में 9190 बच्चों को जापानी इंसेफ्लाइटिस का टीका लगवाया जाएगा। वहीं बुधवार को 18 वर्ष से ऊपर के 3200 लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन की सतर्कता डोज लगवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *