उत्तराखंड

विधायक किशोर ने अफसरों के साथ किया बांस का रोपण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी : विकासखंड चंबा के देवरी मल्ली में मनरेगा एवं एनआरएलएम के अंतर्गत जंगलों की सुरक्षा, जल संरक्षण एवं संवर्धन को विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय और अधिकारियों ने बायो फेंसिंग बांस की सघन रोपाई की। इस मौके पर जल संरक्षण और संवद्र्धन के लिए ग्रामीणों के बीच कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें प्रेरित करने का काम किया गया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने विभागीय अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए कहा कि डीएम दीक्षित के मार्गदर्शन एवं सीडीओ के संरक्षण में देवरी मल्ली में अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इससे भूमि संरक्षण, बाढ़ सुरक्षा, वॉटर रिचार्ज के साथ ही आय के स्रोत विकसित करने होंगे। देवरी मल्ली पूरे प्रदेश में एक आदर्श गांव बने इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर एवं गांववासियों के सहयोग से ऐसे क्षेत्र जहां पर पानी के स्रोत सूख रहे हैं या पानी में कमी रहती है, को चिन्ह्ति कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए एकीकृत योजना के साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन करें। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा महिलाओं के बोझ को कम करना तथा प्रत्येक महिला को लखपति बनाना है। इस मौके पर सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि बांस की सघन रोपाई से भविष्य में जल, जंगलों की सुरक्षा और आजीविका संवर्धन के अवसर तो प्राप्त होंगे। खेती-बाड़ी की जंगली जानवरों से सुरक्षा भी होगी। उन्होंने कहा कि देवरी मल्ली में अच्छी कृषि भूमि है, यहां पर रोजगार परक कार्य हो सके, इसके लिए खेतों में बुवाई कराई गई है और जंगली जानवरों से खेती-बाड़ी की सुरक्षा हेतु ग्राम वासियों के सहयोग से खेतों की मेढ़ों पर डेढ़ किलोमीटर के पैच में एक हजार बांस का पौधरोपण किया गया है। उन्होंने पौधों की निराई-गुड़ाई एवं देखभाल को गांववासियों से सहयोग की अपेक्षा की। पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय ने बताया कि जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जलस्रोतों पर चौड़ी पत्ती वाले पौधे रोपे जा रहे हैं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, ग्राम प्रधान रिनिता सुयाल, डीपीआरओ एमएम खान, बीडीओ जयेंद्र सिंह, विनोद सुयाल, दरम्यान सिंह सजवाण, नत्थी लाल तिवारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!