विधायक रवि बहादुर ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने ग्राम अलावालपुर से सुभाषगढ़ तक किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को समस्याओं से भी अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से सड़क बहुत खराब स्थिति में है। जिससे आवाजाही में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर दिन रात भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। गन्ने का सीजन शुरू होने पर ट्राली और ट्रक भी इसी मार्ग से निकलते हैं। ऐसे में क्षतिग्रस्त सड़क के कारण दुघर्टना की संभावनाएं बनी रहती हैं। ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या से अवगत कराते हुए सड़क के साथ साथ नाली निर्माण कराने की मांग भी की। ग्रामीणों ने कहा कि नाली नहीं होने से पानी सड़क पर बहता है। जिसके चलते सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पिछले वर्षों से रूके विकास कार्यो को भी करवाया जा रहा है। क्षेत्र का समग्र विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़क निर्माण की मांग किए जाने पर सड़क निर्माण बनाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। चुनाव के दौरान जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। पिछले आठ माह से विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सड़क, हैंड पंप, पानी की टंकी, पुलिया आदि निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर मंसूर प्रधान, यासीन प्रधान, सुलेमान, जुल्फिकार, असलम, जुनैद आलम, अरशद, डाज़हांगीर, महरूफ सलमानी, नौशाद, नासिर गौड़, असजद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।