मसूरी गोलीकांड शहीद दिवस को धिक्कार दिवस के रूप में मनायेगें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा की बैठक में मुजफ्फरनगर कांड से संबंधित लंबित मुकदमों के बारे में चर्चा की गई। साथ ही दो सितंबर को मसूरी गोलीकांड शहीद दिवस को धिक्कार दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
रविवार को तहसील परिसर में आयोजित बैठक में अधिवक्ता रमन शाह ने बताया कि मुजफ्फरनगर कांड से जुड़े मामले जो वहां की स्थानीय कोर्ट व सीबीआई कोर्ट में लंबित पड़े हुए हैं, उनके निस्तारण के लिए मुजफ्फरनगर अधिवक्ता संघ के सदस्य सहयोग करेंगे। एडवोकेट नीरज चौहान को कोडिनेटर नियुक्त किया गया है। राज्य आंदोलनकारी मंच देहरादून के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा सत्र में विपक्ष आंदोलनकारियों के पक्ष को सही ढंग से नहीं रख पाया, जिससे राज्य आंदोलकारियों को निराशा हाथ लगी थी। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 2002 से अभी तक जितने भी शासनादेश हुए हैं, उनको विधेयक बनाया जाना चाहिए। इस मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, भागवत सिंह नेगी, प्रभाकर जोशी, अजय कुमार पंत, भूपेंद्र सिंह रावत, रामलाल खंडूरी, सुरेश नेगी, कमला शाह, मनमोहन सिंह नेगी, मंजू कोटनाला, शहनाज शम्सी, प्रेम सिंह, नसीम, हयात सिंह गुसाईं, हरी सिंह, चंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे।