नजीबाबाद-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग की हो मरम्मत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पूर्व-सैनि सेवा परषिद ने नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग नजीबाबाद-कोटद्वार की मरम्मत करवाने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र दिया है।
शनिवार को परिषद ने कोटद्वार पहुंचे योग आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया। परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि नजीबाबाद-कोटद्वार के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढे आए दिन सड़क दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। पूर्व में हादसों के कारण दोपहिया वाहन चालकों की मौत भी हो चुकी है। कहा कि जनता के हित को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत करवाई जानी चाहिए। इस दौरान परिषद ने तेलीपाड़ा से ललेकर नजीबाबाद से लगी नहर क्षेत्र वन विभाग की भूमि को उत्तराखंड राज्य को अधिग्रहण करने की भी मांग की है। इस मौके पर सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, सुरेंद्र सिंह, उमेद सिंह चौधरी, सीपी धूलिया, विरेंद्र सिंह रावत, विपुल उनियाल आदि मौजूद रहे।