नवीनतम कृषि तकनीकों पर प्रशिक्षण आयोजित
रुद्रपुर। पंतनगर विश्वविद्यालय में राज्य कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में तीन दिवसीय कृषक उपयोगी नवीनतम विकसित कृषि तकनीक विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कृषक भवन एवं प्रशिक्षण केन्द्र में किया गया। यह कार्यक्रम कृषि निदेशालय देहरादून के वित्तीय सहयोग से आयोजित हुए। जिसका उद्घाटन निदेशक प्रसार शिक्षा एवं समेटी उत्तराखण्ड डा. अनिल कुमार शर्मा द्वारा किया गया। डा. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा पर्वतीय, तराई एवं भाबर क्षेत्रों के लिए मशरूम उत्पादन, मौन पालन, जैविक खेती, औषधीय और सगन्ध पौधों की खेती, कुक्कुट व डेयरी प्रबन्धन जैसे अनेक तकनीकों को विकसित किया गया है। प्रसार कार्यकर्ता एवं कृषक अपने क्षेत्र तथा भौतिक परिस्थितियों के अनुरूप इन तकनीकों का चयन कर सकते हैं। जो उनके जीवन स्तर को सुधारने में मददगार साबित होंगे। समन्वयक एवं सस्य विज्ञान के प्राध्यापक डा. बीडी सिंह ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने इन तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सूक्ष्म सिंचाई तकनीक, मशरूम उत्पादन, बेमौसमी सब्जी उत्पादन, दलहन एवं तिलहनों की खेती तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर की जानकारी दी। डा. सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उद्यान शोध केन्द्र, सब्जी अनुसंधान केन्द्र, शैक्षणिक कुक्कुट प्रक्षेत्र एवं शैक्षणिक डेयरी प्रक्षेत्र, मत्स्य विज्ञान इत्यादि शोध केन्द्रों का भ्रमण कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद रुद्रप्रयाग, चमोली, चम्पावत, बागेश्वर, टिहरी, पिथौरागढ़, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल एवं ऊधम सिंह नगर के आत्मा के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक डा. अनुराधा दत्ता ने भी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों का साझा किया।