भीमताल विस क्षेत्र में उप मंडी ग्रामीणों की जरूरत
नैनीताल। भीमताल सीट से कांग्रेस के दावेदार तथा सहकारी बैंक निदेशक गोपाल बिष्ट ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि फल पट्टी, खाद्यान्न समेत अन्य साग-सब्जी के लिए विशेष रूप से पहचाने जाने वाले पहाड़ में उप मंडी बहुत जरूरी है, लेकिन सत्तासीन सरकारों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। भीमताल विधानसभा में उप मंडी निर्माण उनकी प्राथमिकता में रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पहाड़ की महिलाओं के नाम खाता खतौनी में दर्ज कराने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, पलायन रोकथाम, तकनीकी विद्यालय खोलने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कहा कि भाजपा सरकार व क्षेत्र के विधायक द्वारा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के दावे किए जा रहे हैं, जो हवा-हवाई हैं। इक्का-दुक्का सड़कों को छोड़कर शेष सड़कें दावों की पोल खोल रही हैं। ग्रामीण इससे बखूबी वाकिफ हैं। जहां सड़क बनी है, वहां आज तक डामरीकरण तक नहीं हुआ है। बरसात में सड़कों पर कीचड़ हो जाता है। वहीं जनता महंगाई से त्रस्त है। सरकार ने आपदा ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों की कोई मदद नहीं की। आपदा के चेक के नाम पर 1100 रुपये दिए हैं। स्वास्थ्य सेवा भी बदहाल है।