नेहरू कहते थे कि बच्चे देश का भविष्य: आर्य
हरिद्वार। इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी अफ इंडिया हरिद्वार चौप्टर द्वारा बाल दिवस पर वेबिनार आयोजित कर पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन आर्य ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में अपने व्यस्त जीवन के बावजूद पंडित नेहरू बच्चों से बेहद लगाव रखते थे। वो उनके साथ रहना और खेलना बहुत पसंद करते थे। चाचा नेहरू को श्रद्घांजलि देने के लिये उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। नेहरू कहते थे कि बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिये ये जरूरी है कि उन्हें प्यार और देख-भाल मिले। चौप्टर के सचिव अरुण कुमार पाठक ने कहा कि हर किसी को बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिये, जिससे बाल दिवस का वास्तविक अर्थ सार्थक हो सके। वेबिनार में संयुक्त सचिव राकेश अरोड़ा, संगठन सचिव एसएस राणा, संयुक्त सेक्रेटरी मयंक पोखरियाल, रेखा नेगी, कोषाध्यक्ष सुनील बत्रा, जगदीश लाल पाहवा, सर्वेश कुमार गुप्ता, हेमंत सिंह नेगी, सुनील त्रिपाठी, ड़ महेंद्र आहूजा, शहनवाज, राजीव राय, सुरेश चन्द्र गुप्ता, नीलम रावत, विनोद कुमार मित्तल, ड़ अरुण पाठक, एडवोकेट प्रशांत राजपूत, नरेश मोहन, ड़ पवन सिंह, विश्वास सक्सेना आदि शामिल रहे।