नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी टूट के करीब
काठमांडू। चीनी राजदूत के दखल के बाद भी नेपाल की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी अपने अंदरुनी कलह से नहीं उबर पाई। न प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पीटे हटने के लिए तैयार हैं, न ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड। हफ्तेभर में कम से कम छह मुलाकातों के बावजूद दोनों नेता अपने मतभेद दूर नहीं पाए। बुधवार को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक सिर्फ इसलिए टाल दी गई थी कि दोनों शीर्ष नेताओं को अपने मतभेद दूर करने के लिए थोड़ा और वक्त मिल जाए। यह बैठक अब शुक्रवार को होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी 68 वर्षीय ओली के राजनीतिक भाग्य का फैसला सुना देगी।