बिग ब्रेकिंग

देश व प्रदेश की राजनीति में नया इतिहास लिखेगा उत्तराखंड का आगामी चुनाव : हरीश रावत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी । पूर्व सीएम हरीश रावत ने 2022 के विधानसभा चुनाव को उत्तराखंड व देश की राजनीति में नया इतिहास लिखने वाला बताया है। जिस तरह 2002 में नवोदित उत्तराखंड राज्य में परचम लहराने के साथ कांग्रेस राज्य-दर-राज्य जीतती चली गई और 2004 में केंद्र में यूपीए के नेतृत्व वाली सरकार बनी। दो दशक बाद इतिहास खुद को दोहराने जा रहा है। प्रदेश की जनता 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
हरीश रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके बेटे संजीव आर्य के कांग्रेस में वापसी के स्वागत में गुरुवार को हल्द्वानी रामलीला मैदान में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे थे। हरदा ने कहा गरीबों की सरकार कहकर सत्ता में आई भाजपा ने केवल जुमले दिए। प्रदेश के लोगों के पास गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड हैं लेकिन इलाज नहीं मिल रहा। गोल्डन कार्ड के नाम पर कर्मचारियों, पेंशनरों से वसूली की जा रही। कांग्रेस के सत्ता में आते ही गोल्डन कार्ड को बंद कर, कटौती की धनराशि खातों में रिफंड कराई जाएगी। कांग्रेस सरकार की जनहित की योजनाओं को फिर से लागू कराएंगे।
हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने 32 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी। भाजपा ने बेरोजगारी देने का काम किया है। हरदा ने कहा कि भाजपा सरकार अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में सरकारी नौकरी पाने वाले 3200 लोगों का नाम बात दें, हरीश रावत राजनीति छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के पहले वर्ष में ही सभी रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हम राज्य को रोजगार मूलक उदाहरण बनाएंगे। हरदा ने कहा, अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में राज्य की औसत आय को हमने 73 हजार सालाना से 1़75 लाख में बदला। इस बार सरकार बनने पर पांच वर्ष में इसे 3़50 लाख पर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा इसे करने में केवल कांग्रेस ही सक्षम है। कांग्रेस के पास मत है, कार्यनीति है।
पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि एनडी तिवारी के नेतृत्व वाली पहली निर्वाचित सरकार ने राज्य के विकास को नया आयाम दिया। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करना दूर किसानों की लागत चार गुना बढ़ा दी है। यहां कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!