नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में मुंबई आतंकवादी हमले के कथित मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की आवाज और लिखावट के नमूने एकत्र किए। राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव कुमार के समक्ष लाया गया, जिनके समक्ष एनआईए ने बंद कमरे में कार्यवाही के दौरान उसकी लिखावट के नमूने दर्ज किए। पेशी के दौरान राणा ने विभिन्न अक्षर और अंक लिखे थे। राणा का प्रतिनिधित्व करने वाले कानूनी सहायता वकील पीयूष सचदेव ने कहा कि उन्होंने हाल ही में अदालत के आदेश का पूरी तरह से पालन किया है, जिसमें उन्हें अपनी आवाज और लिखावट के नमूने प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। अदालत ने हाल ही में एनआईए को राणा की आवाज और हस्तलिपि के नमूने एकत्र करने की अनुमति दी थी।विशेष एनआईए न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने 28 अप्रैल को राणा की हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। यह आदेश एनआईए की तरफ से दायर एक आवेदन पर 30 अप्रैल को आदेश पारित किया।दो दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत ने एनआईए को 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की आवाज और लिखावट के नमूने लेने की अनुमति दे दी थी। एक सूत्र ने यह जानकारी दी थी। विशेष एनआईए न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने यह आदेश 30 अप्रैल को एजेंसी द्वारा दायर एक याचिका पर पारित किया। इससे पहले 28 अप्रैल को अदालत ने तहव्वुर की हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी थी।भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर 2008 में हुए आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले तहव्वुर राणा को हाल ही में भारत ले आया गया था। फिलहाल वह एनआईए की हिरासत में है। भारत पिछले 17 वर्षों से राणा और उसके साथी डेविड कोलमैन हेडली के प्रत्यर्पण की कोशिश में लगा था, जो कि 2009 में ही अमेरिका में गिरफ्तार हुए थे। हेडली के मामले में भारत को फिलहाल खास सफलता नहीं मिली है, लेकिन तहव्वुर राणा के मामले में अमेरिका की निचली अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के दावों को मानते हुए उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी।