निर्माण निगम के एआईआर ने किया पार्किंग स्थल का दौरा
नई टिहरी। कुंभनगरी देवप्रयाग में पार्किंग की समस्या अभी तक हल नहीं हो पायी है। जिसके चलते यहां आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को मुश्किल बनी हुई है। बुधवार को निर्माण निगम के एआईआर पार्किंग बनाने को लेकर देवप्रयाग का दौरा किया। इस मौके पर नगर के लोगों ने बस स्टेशन के पास ही पार्किंग का निर्माण किए जाने की मांग की। बुधवार को निर्माण निगम के एआईआर दिनेश पंवार ने तीर्थनगरी देवप्रयाग का दौरान करते हुए पार्किंग निर्माण स्थल का जायजा लिया। नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने कहा कि पार्किंग को बस स्टेशन से एक से दो किमी दूर बनाये जाने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा। कोई भी यात्री दो किमी पैदल चलकर संगम और मंदिर दर्शन को नहीं आयेगा। बस स्टेशन के अलावा अन्य जगह पर पार्किंग निर्माण सरकारी धन का दुरुयोग होगा। ऑल वेदर रोड टीम लीडर जेके तिवारी ने बताया कि बस स्टेशन पर 20 मीटर का पुल बनाने के लिए मंत्रालय की स्वीकृति मिलने का इंतजार है। यहां मोड और सड़क कटिंग का काम मानक अनुसार किया जा रहा है। तहसीलदार एसएस कठैत ने बस स्टेशन के पास शांता नदी के ऊपर बनने वाले पुल के बाद यहां शेष रही जगह पर पार्किंग बनाये जाने को उचित बताया। व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद गोयल ने कहा कि बस स्टेशन के निकट पार्किंग बनाये जाने से नगर क्षेत्र में आसानी से माल-ढुलाई नगर तक हो सकेगी। निर्माण निगम एआईआर दिनेश पंवार ने बस स्टेशन पर पार्किंग निर्माण का फैसला पुल बनने के बाद ही किये जाने की बात कही। मालूम हो बदरी-केदार यात्रा के पहले पड़ाव देवप्रयाग में पिछले कई वर्षों से पार्किंग निर्माण की कवायद चल रही है, मगर इसका फैसला आज तक नहीं हो पाया है। अभी तक जिन जगहों को इसके लिए चुना गया वह भौगोलिक तौर पर उचित नहीं पायी गयी। अब शांता नदी के ऊपर प्लेटफॉर्म बनाकर पार्किंग बनाने का विकल्प रखा गया है। इस मौके पर थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत, कानूनगो मदन लाल, तीर्थ पुरोहित सुनील भटट आदि मौजूद रहे।