लोगों में नहीं कोरोना संक्रमण का कोई डर
0- 50 फीसदी नहीं करते मास्क का इस्तेमाल : रिपोर्ट
नई दिल्ली ,21 मई (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कोहराम कस कदम मचा हुआ है कि हर दिन कोरोना से मौतों का तांडव देखने को मिल रहा है। लेकिन इसके बावजूद लोगों में कोरोना का खौफ नहीं है। मसलन देश में लोग कोरोना बचाव के उपायों को अपनाने में अपनी तोहीन मान रहे है, शायद इसकी वजह से देश में 50 प्रताश्त लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट में ऐसा खुलासा हुआ है। जबकि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप ऐसा बढ़ रहा है कि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था भी वायरस के आगे बेबस होकर चरमराई हुई है। इसी का नतीजा है कि देश में रोजाना जहां हजारों लोगों की जान वायरस की वजह से जा रही है, वहीं हर रोज लाखो लोग संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन है, लेकिन लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे है। केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी लगातार लोगों से अपील करती नहीं थक रही कि सिर्फ जरूरी चीजों के लिए ही घर से बाहर निकलें और जब भी बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लेकिन लोग इन अपीलों और बचावा के उपायों को नजरअंदाज करके इन बातों को मानते नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में ऐसे लापरवाह 50 प्रतिशत लोग अब भी मास्क नहीं लगाते हैं। वहीं 64 फीसदी लोग मास्क पहनते तो हैं, लेकि वे नाक नहीं ढकते हैं।