अब मिलेगी जाम से निजात, वाहन होंगे चयनित पार्किंग पर खड़े
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। तो अब शहर की सड़कों पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों से लगने वाले जाम के झाम से लोगों को निजात मिल सकेगी। शहर के भीतर सभी वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े होंगे। यही नहीं सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर पुलिस का डंडा भी चलेगा। एसएसपी ने मित्र पुलिस को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जनपद में पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी. रेणुका देवी ने जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा आवागमन को सुदृढ़ बनाये रखने के साथ ही बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने व सड़कों पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने को लेकर सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक पौड़ी विनोद सिंह गुसांई के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान अनावश्यक रूप से सडकों पर लगाया है। उन्हें दुकानों का सामान सड़क पर फैलाकर अतिक्रमण ना करने को कहा गया है। साथ ही टैक्सी मैक्सी यूनियन को बताया गया कि वह अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंगों में ही पार्क करेंगे। वाहनों को अनावश्यक रूप से सड़कों के किनारे खड़ा कर जाम की स्थिति पैदा न करें। साथ ही पुलिस ने सभी को कोविड-19 गाइडलाइन के अन्तर्गत मास्क पहनने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को भी प्रेरित किया।