17 अक्टूबर को मनाया जायेगा लोक कलाकार महासंघ का स्थापना दिवस

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लोक कलाकार महासंघ कोटद्वार का 7वां स्थापना दिवस आगामी 17 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर आधारित गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।
बैठक का संचालन करते हुए महासंघ के महासचिव ओमप्रकाश कबटियाल ने कहा कि दो साल से कोविड-19 महामारी के कारण महासंघ अपना स्थापना दिवस नहीं मना पाया। वर्तमान में कोरोना महामारी पहले की अपेक्षा बहुत कम हुई है। उन्होंने कहा कि महासंघ ने इस वर्ष स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया है। 17 अक्टूबर को स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम के प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम में गढ़वाली नाटक घरजवैं स्व. ललितमोहन थपलियाल द्वारा लिखित नाटक प्रस्तुत किया जायेगा। लेखक द्वारा गढ़वाली जनमानस में जिन बुराइयों और विसंगतियों को अपने समय में महसूस किया वे कामोवेश आज भी यदा-कदा बिखरी दिखाई देती है। कई दशक पहले की यह कहानी आज के गढ़वाली समाज में बुराइयों के रूप में है। लेखक ने उसे ही नाटक के रूप में अपनी लेखनी से उकेरा है। नाटक के अलावा लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर आधारित गायन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें किसी भी उम्र के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागी 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जायेगा। आने वाले प्रतिभागी को नकद पुरस्कार मुख्य अतिथि के हाथों दिया जायेगा। बैठक में विजेंद्र चौधरी, आनंदमणी जखमोला, सरोेज रावत, शीला बिष्ट, अनिल भट्नागर, राकेंद्र रौथाण, वीरेंद्र भंडारी, राकेश शाह, संदीप वर्मा, अंजू पुण्डीर, बबीता नेगी, किशोर कोटनाला, लता नेगी, पारेश्वर निर्मोही, बसंत घिल्डियाल, वीरेंद्र रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *