मनमानी पर उतरे पाक शहबाज शरीफ! पंजाब के राज्यपाल बोले- उन्हें अधिकार नहीं मुझे हटा दे
नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तान की कुर्सी संभालते ही नए पीएम शहबाज शरीफ अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लग गया, जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के राज्यपाल ओमर सरफराज चीमा ने शरीफ के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री के पास उन्हें बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है और केवल राष्ट्रपति ही ऐसा कर सकते हैं।
हाल ही में नियुक्त राज्यपाल सरफराज चीमा की यह टिप्पणी उन अटकलों के बीच आई है कि उन्हें संघीय सरकार द्वारा पद से हटाया जा रहा है। चीमा ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ष्प्रधानमंत्री के पास राज्यपाल को हटाने का अधिकार नहीं है। उन्हें राष्ट्रपति को एक सारांश भेजना चाहिए क्योंकि मैं इस कार्यालय को पाकिस्तान के राष्ट्रपति की खुशी से संभाल रहा हूं। जब तक राष्ट्रपति मुझे हटाने का आदेश अधिसूचित नहीं करते, मैं इस पद पर हूं।ष्
चीमा की प्रेस कन्फ्रेंस के बाद पीएमएल-एन नेता मरियम औरंगजेब ने डन डट कम को बताया कि सरकार राष्ट्रपति को हटाने के लिए एक सारांश भेज रही है।
अपनी संभावित बर्खास्तगी पर चीमा के रुख का पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ड़ आरिफ अल्वी ने राज्यपाल को हटाने से इनकार किया था। उन्होंने कहा, ष्राज्यपाल को हटाने की शक्ति राष्ट्रपति के पास है। ऐसा कोई सारांश उनके (राष्ट्रपति) कार्यालय तक नहीं पहुंचा है। इसलिए, उमर चीमा पंजाब के राज्यपाल के रूप में काम करना जारी रखेंगे।ष्