Uncategorized

पालिका प्रशासन ने नहीं की अलाव की व्यवस्था

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विकासनगर। पछुवादून और जौनसार-बावर में मंगलवार को दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए रहे। मौसम बदलने से क्षेत्र में ठंड भी बढ़ गई है। मौसम के बदले मिजाज से जौनसार-बावर के ऊपरी इलाकों चकराता, लोखंडी, कोटी कनासर, खडंबा में ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। पछुवादून में हरबर्टपुर और विकासनगर नगर पालिका प्रशासन ने अभी तक अलाव नहीं जलाए हैं। निकाय प्रशासन और जौनसार-बावर परगने में तहसील प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से बेसहारा लोगों को सर्द रातें ठिठुरते हुए गुजारनी पड़ रही हैं। मंगलवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बाकी दिनों से बदला रहा। आसमान में छाए बादलों के बीच सूर्यदेव दिन भर लुका-छिपी करते रहे। पछुवादून के बाजारों में जरूरतमंद ही दिखाई दिए, जिस कारण बाजारों में भी रौनक फीकी रही। शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया। पिछले कई दिनों से बढ़ती ठंड के बावजूद पछुवादून के दोनों ही निकायों में अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे फुटपाथ पर रात गुजारने वाले बेसहारा लोगों और देर रात आने वाले यात्रियों को सर्दी में ठिठुरना पड़ रहा है। यहां रैन बसेरा नहीं होने के चलते अक्सर बेसहरा लोग फुटपाथ पर ही रात गुजारते हैं। वहीं जौनसार-बावर के ऊंचाई पर बसे चकराता, लोखंडी, कोटी कनासर, खडंबा में बसे लोगों का ठंड के कारण बुरा हाल है। एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल ने कहा कि पछुवादून के दोनों निकाय प्रशासन को अलाव जलाने के निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!