पांच शताब्दियों बाद पूरा हुआ सपना: योगी आदित्यनाथ
अयोध्या । करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक माने जाने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन की विधी संपन्न हो चुकी है। अब जल्द ही मंदिर के निर्माण का भी श्री गणेश किया जाएगा। शुभ मुहुर्त के अनुसार बुधवार दोपहर ठीक 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने रजत शिलाओं से मंदिर की आधारशिला रखी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और संघ प्रमुख मोहनभागवत मंच पर विराजे।
(एजेंसी)