पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यकाल बढ़ाने की मांग

Spread the love

नई टिहरी : त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर्स और जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर प्रधानमंत्री और सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने एक प्रदेश एक पंचायत चुनाव कराने की मांग की है। कहा कि हरिद्वार जिले में पंचायतों का कार्यकाल अभी दो साल अवशेष बचा है। ऐसे में पूरे प्रदेश के पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम को भेजे ज्ञापन में बताया कि कोविड-19 के कारण उनका दो साल का कार्यकाल पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान पंचायतों की खुली बैठक तक नहीं हो पाई। ऐसे में ऐक्ट में प्रावधान है कि भयंकर दैवीय आपदा अथवा किसी विशेष परिस्थिति के कारण यदि कार्यकाल में व्यवधान आए तो उसे बढ़ाया जाए। कहा कि उत्तराखंड से संदेश जाना चाहिए कि एक देश एक चुनाव की दिशा में यहां एक प्रदेश एक पंचायत चुनाव किए जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, चंबा शिवानी बिष्ट, जाखणीधार सुनीता देवी, ललित सुयाल, सुधीर बहुगुणा, दिनेश भजनियाल, परमानंद मैठाणी, अनीता कोठारी, दिनेश जोशी, संगीता रावत आदि शामिल रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *