पांड व तैड़िया गांव को सड़क मार्ग व बिजली से जोड़ने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी ने कहा कि पांड व तैड़िया गांव कार्बेट नेशनल पार्क से सटा हुआ है। इस गांव को अभी तक सड़क मार्ग से नहीं जोड़ा गया है और ना ही विद्युत लाइट आई है। इस डिजिटल युग में पैनो घाटी के चार दर्जन गांव दूर संचार से वंचित है। उन्होंने राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से कार्बेट पार्क के बीच स्थित गांवों के विकास के लिए ठोस नीति बनाने, गांवों को विद्युत, सड़क मार्ग से जोड़ने, पैनों घाटी के चार दर्जन गांवों में दूरसंचार सुविधा दिलाने हेतु टावर लगवाने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी ने कहा कि उक्त क्षेत्र के लोग पिछले कई वर्षों से मूलभूत सुविधायें देने की मांग प्रदेश और केन्द्र सरकार से कर रहे है, लेकिन अभी उक्त क्षेत्र के लोगों को मूूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है। जिस कारण मजबूरी में ग्रामीण पलायन करने को मजबूर है। एक ओर तो सरकार पलायन पर रोक लगाने की बात कर रही है, लेकिन गांवों में मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही है। ऐसे में कैसे पलायन पर रोक लगेगी। उन्होंने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से राज्यसभा/लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को उठाने की मांग की है। विनीता ध्यानी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत कर्तिया के तैड़िया गांव का कार्बेट नेशनल पार्क की वजह से न तो विकास हो रहा है और ना ही विस्थापन। उक्त गांव हेतु सुदृढ़ व सुष्पष्ट नीति बनाई जाय। उक्त गांव को पर्यटन स्थल घोषित कर स्टे होम योजना से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि कर्तिया से कांडा नाला, मैदावन तक, गाडियूंपुल द्वारी क्षेत्र संपूर्ण मंदाल उदगम स्थल से रामगंगा संगम तक नेटवर्क की सुविधा नहीं है। उक्त क्षेत्र में मोबाइल कंपनियों के टावर लगाये जाय।