नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे अभिभावक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजस्व पुलिस ने घंडियाल में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान राजस्व पुलिस ने अभिभावकों को अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना चलाने देने की हिदायत दी।
मंगलवार को राजस्व क्षेत्र घंडियाल में राजस्व पुलिस द्वारा दुपहिया वाहनों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर जहां वाहन चालकों को रोड सेफ्टी मानकों के अनुसार वाहन चलाने की हिदायत दी गई। वहीं नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने पर उनके माता-पिता को मौके पर बुलाकर आगे से ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया गया। राजस्व उप निरीक्षक धजवीर चौहान ने बताया कि यदि रोड सेफ्टी मानकों का उल्लंघन करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर राजस्व उप निरीक्षक धजवीर चौहान, मनोज कुमार, विपिन कुमार के साथ पराविधिक स्वयं सेवी जगमोहन डांगी व पीआरडी जवान आदि मौजूद रहे।