पर्यटकों को अब नहीं दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने कहा कि अब होटल में ठहरने वाले पर्यटकों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने होटल स्वामियों से पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग करने को कहा। 97 डिग्री से अधिक तापमान होने पर स्थानीय प्रशासन को सूचित करने को कहा।
रविवार को पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने कोतवाली परिसर में होटल/लॉज व्यवसायियों, जिम संचालकों व टैक्सी/मैक्स यूनियन के पदाधिकारियों/वाहन स्वामियों के साथ गोष्ठी की। उन्होंने कहा कि शासन की अनलॉक-4 की गाइड लाइन के अनुसार अब सात दिन तक बाहर से घूमने आने वाले पर्यटकों को परमिशन लेने की जरूरत नहीं है, लेकिन ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कराना अनिवार्य है। पहले पर्यटकों के लिए तीन दिन पहले की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य था, लेकिन अब कोरोना रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है। सीओ ने होटल/लॉज स्वामियों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा है। क्योंकि कोरोना महामारी से सामाजिक दूरी बनाकर ही बचा जा सकता है। उन्होंने वाहन स्वामियों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सवारियों को बैठाने के निर्देश दिये। साथ ही मानकों से अधिक किराया न लेने को कहा। उन्होंने जनता से भी सामाजिक दूरी का पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।