पौड़ी गढ़वाल की हिंवल नदी में मिला 25 साल की महिला का शव, ससुर ने बताया आत्महत्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक की जाखनीखाल तहसील क्षेत्र में एक महिला का हिंवल नदी से शव बरामद किया गया है। राजस्व विभाग ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्रीतर्म ंसह रावत राजस्व उपनिरीक्षक तहसील जाखनीखाल ने बताया कि गत गुरूवार को सांय 4 बजे ग्राम कून्तणी, पट्टी मल्ला ढांगू-एक तहसील जाखनीखाल निवासी मनोहर लाल पुत्र जीतराम द्वारा सूचना दी गई कि उनकी पुत्र वधु 25 वर्षीय श्रीमती मधु देवी पत्नी सुशील कुमार ने हिंवल नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हिंवल नदी के गहरे पानी से शव को निकालकर कब्जे में ले लिया। शव का पंचायतनामा भरकर तथा राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है। मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद ही मौत के कारण के बारे में बताया जा सकता है। अभी तक मृतका के मायके की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि मृतका का पति चण्डीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है। मृतका श्रीमती मधु देवी भी पति के साथ चण्डीगढ़ में रहती थी। फरवरी 2020 में वह गांव आई थी। मृतका की ढाई साल की दो जुड़वा बेटियां है।
.