कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 91

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में कारोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरीजोंं की संख्या 86 से बढ़कर अब 91 हो गई है। बीती गुरूवार देर सांय को चार कोटद्वार तहसील और एक ऋषिकेश निवासी युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 31 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है। 01 जिला अस्पताल पौड़ी, 05 बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर, 09 सीएचसी कलालघाटी, 16 बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती है। जबकि जनपद में 130 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 02 गढ़वाल मण्डल विकास निगम पौड़ी, 31 हिन्दू पंचायती धर्मशाला, 37 पीजी कॉलेज कोटद्वार, 35 वनप्रस्थ आश्रम ट्रस्ट, 25 आयुवेर्दिक हॉस्पिटल सिम्बलचौड़ में क्वारंटाइन पर है। जनपद से अब तक आइसोलेशन से भर्ती 325 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया। जिनमें से 253 की रिपोर्ट निगेटिव, 32 की रिपोर्ट लंबित है। जबकि 40 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 1373 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया। जिनमें से 1065 की रिपोर्ट निगेटिव, 257 की लंबित। जबकि 51 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के है। जनपद में 9118 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है। वहीं जनपद में 18 जून 2020 तक प्रदेश, जनपद के बाहर से जनपद की 1174 ग्राम पंचायतों में से 1134 ग्राम पंचायतों में करीब 65840 लोग अपने-अपने गांव पहुंच चुके है।

बाक्स
जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से जुटा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटा है।
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है। जनपद के समस्त गोदामों/पम्प में 19 जून 2020 को उपलब्धता/अवशेष गेंहू 3806.45 कुन्टल, चावल 11284.85 कुन्टल, चीनी 163.20 कुन्टल, चना दाल 243.25 कुन्टल, मसूर दाल 586.35 कुन्टल उपलब्ध है। जबकि ईधन की उपलब्धता पेट्रोल दैनिक अवशेष 145377 लीटर है। डीजल दैनिक अवशेष 130262 लीटर है। वहीं घरेलू गैस दैनिक अवशेष 6567 सिलेण्डर है। जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चावल के अन्तर्गत लाभार्थी को 17189.45 कुन्टल नि:शुल्क चावल वितरण किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना फ्री दाल के अन्तर्गत लाभार्थी को 765.85 कुन्टल दाल नि:शुल्क वितरण किया गया। वहीं जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योेजना के तहत नि:शुल्क गैस वितरण कुल कनेक्शनों की संख्या 18252, कुल बुकिंग 56 नि:शुल्क वितरण 4806, अवशेष 13116। वहीं आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जनपद में प्रवासियों को 135.85 कुन्टल चावल वितरण किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि संनिर्माण श्रमिकों, व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिक, बीमार, गर्भवती महिलाओं व रोजमर्रा के कार्यों से जीविकोपार्जन करने वालों के लिए 14385 खाद्यान पैकेट वितरण कराये जाने हेतु तहसीलों को उपलब्ध कराये गये है। जबकि बाहर राज्य से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटीन सेन्टरों में रह रहे प्रवासियों को विकासखण्डों में 13900 खाद्य कीट उपलब्ध कराये गये है। जिला प्रशासन की निगरानी में खाद्यान पैकेट की वितरण प्रक्रिया गतिमान है।

बाक्स
लैंसडौन का माला गांव पहुंची छात्रा को कोरोना, 14 दिन के लिए गांव सील
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन। प्रशासन की ओर से जाखणीखाल उप तहसील के माला गांव को चौदह दिन के लिए सील कर दिया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।
उप तहसील जाखणीखाल में 16 जून को एक छात्रा अपने पांच स्वजनों के साथ निजी वाहन से माला गांव पहुंची। गांव में होम क्वारंटाइन करने के बाद 19 जून को छात्रा कोरोना संक्रमण से पॉजीटिव पाई गई। छात्रा को लक्ष्मणझूला के परमार्थ क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है। छात्रा के साथ अन्य पांच लोगों में भी कोरोना जांच की जा रही है। एसडीएम लैंसडौन अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि जाखणीखाल उप तहसील के माला गांव को चौदह दिनों के लिए सील कर दिया है। इससे पूर्व, गुरुवार को द्वारीखाल प्रखंड के कोठार एवं कठूरबड़ा गांव को भी प्रशासन ने सील कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!