कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी में प्रवासियों के लिए काउन्सलिंग सेंटर की स्थापना

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नोडल अधिकारी अधिकारी किये नामित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने विकासखंड कार्यालय, नगर निकाय कार्यालय स्तर पर कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन अवधि में जनपद के ग्रामीण व
शहरी क्षेत्रों में बाहरी राज्यों एवं अन्य जनपदों से आये हुए प्रवासियों को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल विकास की आवश्यकताओं, मांग, मार्गदर्शन एवं संबंधित विभागों
से समन्वय स्थापित करने के दृष्टिगत विकासखंड कार्यालय एवं नगर निकाय कार्यालयों में काउन्सलिंग सेन्टर की स्थापना करते हुए काउंसलिंग सेंटर के नोडल
अधिकारी नामित कर उन्हें तत्काल अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पौड़ी गढ़वाल एसके सिंह बर्तवाल संपर्क नंबर 9760280144 को जनपद स्तरीय काउंसलिंग सेंटर हेतु नोडल नामित
किया। डीएम ने कहा कि जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी समस्त विकास खण्ड/समस्त नगर निकाय नोडल अधिकारियों से समन्यवय स्थापित करते हुए मुख्य
विकास अधिकारी पौड़ी के माध्यम से जिलाधिकारी को परिपालन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। समस्त विकास खण्ड/नगर निकाय स्तरीय एवं जनपद स्तरीय
नोडल अधिकारी द्वारा काउंसलिंग केन्द्रों पर संलग्न प्रारूप पर पंजिका का रख रखाव तथा स्थापित काउंसलिंग सेंटर में प्रत्येक बुधवार को संबंधित नोडल अधिकारी
बाहर से आये हुए प्रवासियों को रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल विकास से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे। तत्पश्चात उनकी योग्यता एवं अपेक्षा के अनुरूप
आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्रीय/विकास
खण्ड स्तरीय अधिकारी/ कार्मिकों को निर्धारित दिवस बुधवार को उपरोक्त काउंसलिंग सेंटरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे।
बिना कारण बताये अनुपस्थित रहने पर प्रतिकूल संज्ञान लिया जायेगा। डीएम ने कहा कि सभी नोडल अधिकारियों को व्यक्तिगत एवं दूरभाष पर संपर्क करने वाले
प्रवासियों को यथा संभव अपेक्षित जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने आवश्यकतानुसार संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी का संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराने
के निर्देश दिये।

बॉक्स समाचार
इन अधिकारियों को सौंपी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी
विकास खण्ड पौड़ी सहायक खंड विकास अधिकारी शशि रावत संपर्क नम्बर 9411126090, कोट सहायक खंड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र बडोनी संपर्क नम्बर
9410149578, कल्जीखाल सहायक खंड विकास अधिकारी श्रीपति लाल संपर्क नम्बर 8954605201, खिर्सू सहायक खंड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र पंत संपर्क
नम्बर 7351776840, पाबौ सहायक खंड विकास अधिकारी भगवती प्रसाद जुयाल संपर्क नम्बर 9557855956, थलीसैंण सहायक खंड विकास अधिकारी धनेश्वर प्रसाद
संपर्क नम्बर 8193046218, बीरोंखाल सहायक खंड विकास अधिकारी सत्यप्रकाश भारद्वाज संपर्क नम्बर 9756993360, नैनीडाडा सहायक खंड विकास अधिकारी
मोहन चंद्र मटपाल संपर्क नम्बर 9457541870, रिखणीखाल सहायक खंड विकास अधिकारी कलावती बिष्ट संपर्क नम्बर 8954094426, द्वारीखाल सहायक खंड
विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट संपर्क नम्बर 9410128663, जयहरीखाल सहायक खंड विकास अधिकारी अर्जुन प्रसाद शाह संपर्क नम्बर 9639022261, दुगड्डा
सहायक खंड विकास अधिकारी देवकी नंदन बडोला संपर्क नम्बर 8958428487, यमकेश्वर सहायक खंड विकास अधिकारी नरेश चंद सुयाल संपर्क नम्बर
9412381344, पोखड़ा सहायक खंड विकास अधिकारी कलावती सुन्दरियाल संपर्क नम्बर 9412995472, एवं विकास खण्ड एकेश्वर सहायक खंड विकास अधिकारी
चन्द्रप्रकाश केष्टवाल संपर्क नम्बर 9411739432। नगर निगम कोटद्वार सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी संपर्क नम्बर 8630035022, नगर पालिका परिषद
दुगड्डा अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन सिह रावत संपर्क नम्बर 9997168177, नगर पालिका परिषद पौड़ी प्रदीप सिह बिष्ट अधिशासी अधिकारी संपर्क नंबर
9412079999, नगर पालिका परिषद श्रीनगर अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी संपर्क नंबर 9412055574, नगर पंचायत सतपुली अधिशासी अधिकारी सुशील
बहुगुणा संपर्क नंबर 9410196403 तथा नगर पंचायत जोंक अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़ संपर्क नंबर 9456500289 को काउन्सलिंग सेन्टर के नोडल
अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!