पौड़ी से कुमाऊं ले जा रहे थे 27 किलो गांजा, गुमखाल में पकड़े गये
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडौन पुलिस ने गुमखाल में चेकिंग के दौरान 27 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल से रामनगर, नैनीताल, उधमसिंह नगर व अन्य मैदानी क्षेत्रों में बेचने के लिए गांजा लेकर जा रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन कोतवाली संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में शनिवार को गुमखाल चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक वाहन से 27 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने वाहन में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन कोतवाली संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सूरज शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी मोहल्ला टांडा उज्जैन थाना काशीपुर ऊधमसिंह नगर, अजय कुमार पुत्र स्व0 मनोज राम निवासी ग्राम सुन्दरखाल थाना रामनगर जिला नैनीताल, अर्जुन सिंह पुत्र निरंजन सिंह ग्राम गर्जिया रामनगर जिला नैनीताल बताया। अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह उक्त गांजा पहाड़ी क्षेत्रों से एकत्रित करके रामनगर, नैनीताल, उधमसिंह नगर व अन्य मैदानी क्षेत्रों में मुनाफा कमाने हेतु लेके जा रहे थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद, कांस्टेबल अमित रावत, राहुल फोर, सन्नी कुमार आदि शामिल थे।