कोटद्वार-पौड़ी

सीटीएफसी और नजीबाबाद क्लब पहुंचे सेमीफाइनल में

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर के किशनपुर में आयोजित चतुर्थ भाबर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सीटीएफसी और नजीबाबाद क्लब ने रोमांचक मुकाबलों में अपने-अपने मैच जीतकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया।
फुटबाल टूर्नामेंट में तीसरे दिन का शुभारंभ पार्षद सौरभ नौडियाल, राकेश धूलिया और मुख्य आयोजक मनीष केष्टवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला सीटीएफसी और सिद्घबली क्लब के बीच खेला गया। सीटीएफसी के फारवर्ड पंक्ति के खिलाड़ियों ने शुरू से ही दबदबा बनाया और मैच के तीसरे ही मिनट में कार्तिक ने गोलपोस्ट में बॉल डालकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दसरे हॉफ के 56वें मिनट में सीटीएफसी के खिलाड़ी द्वारा फॉल करने पर सिद्घबली को पेनल्टी शूट करने का मौका मिला, जिसे अजय ने गोल में तब्दील कर मैच 1-1 की बराबरी पर कर दिया। इसके बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने का प्रयास किया पर कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद पेनल्टी शूट में पहुंचे मैच को सीटीएफसी ने 3-1 के अंतर से जीत सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में नजीबाबाद ने केएफसी क्लब को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच का आंखों देखा हाल अभिषेक उप्रेती और गणेश धूलिया ने सुनाया। जबकि नितिन जोशी, वाणी विलास बड़थ्वाल, अभिषेक रावत, निशांत जदली, अमन गौड़ ने रेफरी का दायित्व संभाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सिद्घार्थ रावत, कुलदीप नेगी, मंजुल डबराल, राजीव डबराल, गौरव कुकरेती, पंकज शर्मा, मोहित कंडवाल, रजनीश बेबनी, नरेंद्र सिंह, विनोद शर्मा, सुनील मैंदोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!