बाइक की टक्कर से राहगीर गंभीर घायल, चालक फरार
चम्पावत। कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक चालक ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में राहगीर के सिर, आंख में चोट आई और पसली टूट गई। पीड़ित के भाई ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। होटल व्यवसायी राजेन्द्र अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहना है कि 27 जनवरी देर शाम उनके बड़े भाई जगदीश अग्रवाल व लक्ष्मीदत्त पाण्डे पैदल बाजार जा रहे थे। विजय चौक के पास रानीखेत बाजार की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने जगदीश अग्रवाल को जोरदार टक्कर मारकर दी। हादसे में उनके माथे, पसली, घुटने, जांघ और आंख में गम्भीर चोट आई। अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक चालक फरार हो गया। बाइक चालक की तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। जगदीश अग्रवाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई ने पुलिस से आरोपी को पकड़ने की मांग की है। एसओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।